; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

डीईओ ने टी¨चग फैलोज के मांगे प्रमोशन केस

जासं, पटियाला
जिले के प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत ऐलीमेंट्री टीचर्स की प्रमोशन का विवाद सुलझाने के लिए शिक्षा विभाग ने बकाया शिक्षकों के प्रमोशन केस मांगे हैं। उक्त केस मांगने के चलते आमने-सामने हुई शिक्षकों की दोनों यूनियनों का मसला सुलझने की उम्मीद है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टी की है। उनका कहना है कि दोनों यूनियनों का विवाद सुलझाने के मकसद से केस मांगे हैं।

गौर हो कि बीते कुछ समय से जिले के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे ऐलीमेंट्री शिक्षकों की दो यूनियनें आमने-सामने चल रही हैं। उनमें ऐलीमेंट्री टीचर यूनियन एवं बीएड टी¨चग फैलो यूनियन शामिल हैं। दोनों के नेताओं का कहना है कि उनके साथ जुड़े सदस्यों की प्रमोशन पहल के आधार पर की जाए। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर यूनियन का नेता अपनी यूनियन के लिए मेहनत करता है। बीते कुछ समय से दोनों यूनियनों के पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर व उच्च अधिकारियों के सामने मांग रख रहे हैं। इसी कड़ी में ऐलीमेंट्री टीचर यूनियन ने डीईओ ऑफिस का घेराव कर उनको बंदी बना लिया था, जबकि बीएड टी¨चग फैलोज के सदस्य डीपीआइ प्राइमरी के पास पहुंच गए थे।
बीएड टी¨चग फैलोज यूनियन के प्रधान नवनीत अवनेतपुरी के मुताबिक डीईओ ने बीपीओस से जेबीटी व ईटीटी शिक्षकों के प्रमोशन केस मांगें हैं। केस 20 अक्टूबर तक ऑफिस में भेजने की बात कही है। मांगें गए केस में 441 से 569 तक जनरल, 497 से 750 तक (एससी) व 489 से 865 तक (अंगहीन) कैकेगिरी शामिल है।
विवाद सुलझाने की कोशिश : डीईओ

जिला शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल सेतिया का कहना है कि नियमों के मुताबिक प्रमोशन होगी। भले वो शिक्षक किसी भी यूनियन के साथ जुड़ा हो। मेरी कोशिश दोनों यूनियनों का विवाद सुलझाने के अलावा सभी शिक्षकों को उनका हक देने की है।

UPTET news