भिवानी : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए आवेदन को लेकर निर्धारित की गई अंतिम तिथि पर आवेदन करने वालों की संख्या अधिक होने के कारण सर्वर जाम हो गए। इन हालात से निपटने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अंतिम तिथि 10 नवंबर से बढ़ाकर 13 नवंबर कर दी है।
1शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने आवेदन पत्र में 11 से 15 नवंबर तक शुद्धि कर सकता है। इस दौरान परीक्षार्थी अपना नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्म तिथि, गृह जिला, विषय, मोबाइल नंबर, पता, लिंग व अपलोड की गई फोटो, हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान में ही शुद्धि कर सकता है। अगर कोई परीक्षार्थी 13 नवंबर तक लेनदेन विफल होने के कारण शुल्क नहीं भर पाता है, तो ऐसे परीक्षार्थी 14 व 15 नवंबर को केवल अपना शुल्क दोबारा ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। 13 नवंबर के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा व 15 नवंबर के बाद किसी भी परीक्षार्थी को शुद्धि करने व शुल्क भरने का मौका नहीं दिया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 10 नवंबर तक एचटेट के लिए 3,65,416 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। वहीं 3,19,040 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करा दी है। अभी तक लेवल-1 पीआरटी में 1,19,598, लेवल-2 (टीजीटी) में 75,700 और लेवल-3 (पीजीटी) में 46,435 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
1शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने आवेदन पत्र में 11 से 15 नवंबर तक शुद्धि कर सकता है। इस दौरान परीक्षार्थी अपना नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्म तिथि, गृह जिला, विषय, मोबाइल नंबर, पता, लिंग व अपलोड की गई फोटो, हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान में ही शुद्धि कर सकता है। अगर कोई परीक्षार्थी 13 नवंबर तक लेनदेन विफल होने के कारण शुल्क नहीं भर पाता है, तो ऐसे परीक्षार्थी 14 व 15 नवंबर को केवल अपना शुल्क दोबारा ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। 13 नवंबर के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा व 15 नवंबर के बाद किसी भी परीक्षार्थी को शुद्धि करने व शुल्क भरने का मौका नहीं दिया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 10 नवंबर तक एचटेट के लिए 3,65,416 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। वहीं 3,19,040 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करा दी है। अभी तक लेवल-1 पीआरटी में 1,19,598, लेवल-2 (टीजीटी) में 75,700 और लेवल-3 (पीजीटी) में 46,435 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।