जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कैथल ने जिला
प्रधान बलबीर ¨सह की अगुवाई में प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को लेकर जिला
शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
जिला महासचिव शमशेर कालिया ने कहा कि वर्ष 2016 में प्राथमिक शिक्षकों के सामान्य तबादले नई तबादला नीति के तहत किए गए थे। उस तबादलों में बहुत से शिक्षक का तबादला कर दूर दराज के स्कूलों में भेज दिए गए थे तथा बहुत से अध्यापकों के तबादले गलत हुए थे। विभाग ने उक्त अध्यापकों से सुगम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी समस्याओं का निवारण नहीं किया गया। जगजीत ¨सह व बलवान छौत ने कहा कि विभाग ने अंतर जिला तबादला नीति भी जारी की जाए। 1259 कम मेरिट के नाम पर निकले गए जेबीटी शिक्षकों को वापस लिया जाए।
सुरेश द्रविड़ ने कहा कि गैर शैक्षणिक कार्य अध्यापकों से न करवाए जाएं। इस अवसर पर मनोज खरब, मनोज नैन, ईशम ¨सह, महेंद्र, संदीप, अमरनाथ, सतीश शर्मा, बलदेव, पवन व कुलदीप मौजूद थे।
जिला महासचिव शमशेर कालिया ने कहा कि वर्ष 2016 में प्राथमिक शिक्षकों के सामान्य तबादले नई तबादला नीति के तहत किए गए थे। उस तबादलों में बहुत से शिक्षक का तबादला कर दूर दराज के स्कूलों में भेज दिए गए थे तथा बहुत से अध्यापकों के तबादले गलत हुए थे। विभाग ने उक्त अध्यापकों से सुगम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी समस्याओं का निवारण नहीं किया गया। जगजीत ¨सह व बलवान छौत ने कहा कि विभाग ने अंतर जिला तबादला नीति भी जारी की जाए। 1259 कम मेरिट के नाम पर निकले गए जेबीटी शिक्षकों को वापस लिया जाए।
सुरेश द्रविड़ ने कहा कि गैर शैक्षणिक कार्य अध्यापकों से न करवाए जाएं। इस अवसर पर मनोज खरब, मनोज नैन, ईशम ¨सह, महेंद्र, संदीप, अमरनाथ, सतीश शर्मा, बलदेव, पवन व कुलदीप मौजूद थे।