; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

काला बिल्ला लगाकर मांगों पर शिक्षकों ने किया प्रदर्श

जिलेके शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगोंं को लेकर प्रदर्शन किया। बानो, पाकरटांड और सिमडेगा प्रखंड में अायोजित गुरु गोष्ठी में भी लोग काला बिल्ला लगाकर शामिल हुए। अपनी मांगों को लेकर शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे हैं।


अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों का आंदोलन जारी है और विभिन्न प्रखंडों में आयोजित गुरु गोष्ठी में शिक्षक काला बिल्ला लगाकर शामिल हो रहे हैं। संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि सभी प्रखंडों में शिक्षक संगठित होकर अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। प्रोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों की मांगों पर अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो 25 नवंबर को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन का अायोजन किया जाएगा। सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांगें काफी दिनों से लंबित हैं, इसे अबतक पूरा नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों की जायज मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए। प्रदर्शन में काफी संख्या में शिक्षक शामिल थे।  

UPTET news