; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

वर्षों बाद एचएयू को मिली 380 शिक्षक भर्ती करने की मंजूरी

एचएयूको आखिरकार वर्षों बाद प्रदेश सरकार ने नई भर्तियां करने की मंजूरी दे दी। यूनिवर्सिटी पहले चरण में शिक्षकों के 380 पदों पर भर्ती निकाल सकती है। सब ठीक रहा तो आने वाले सत्र में विद्यार्थियों के नए चेहरों के साथ नए शिक्षकों भी विवि में दिखाई देंगे।
दिसंबर 2010 में एचएयू से एक हिस्से को निकालकर लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी आॅफ वेटरनरी एंड एनीमल साइंसिज बनाई थी। उस समय शिक्षकों के 1042 स्वीकृत पद हिस्से आए थे जिन पर लगभग 750 शिक्षक तैनात थे।

मार्च 2017 तक तेजी से शिक्षकों के रिटायर होने के चलते संख्या मात्र 425 रह गई। उसके बाद भी शिक्षक रिटायर हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 की बात करें तो इस वर्ष मई तक 97 शिक्षक रिटायर हुए हैं। इसमें रिटायर होने वालों में काॅलेज आॅफ एग्रीकल्चर के शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक है। दूसरे नंबर पर बेसिक साइंस काॅलेज के शिक्षक हैं। वहीं अगर भर्ती की बात करें तो पिछले कई सालों में केवल 150 नए शिक्षकों की ही भर्ती की गई थी वहीं अब आईसीएआर की स्कीम के तहत 66 शिक्षकों को और भर्ती किया गया है। फिलहाल यूनिवर्सिटी में 50 से 60 साल की उम्र के शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक लगभग 200 है। युवा वैज्ञानिक केवल नाममात्र के हैं।

नोट : सरकार की पाॅलिसी के अनुसार ग्रुप डी के सभी खाली पद आउट सोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे।

पद स्वीकृत भरे दो साल से खाली दो साल से कम खाली

ग्रुप07 02 00 05

ग्रुप बी 36 17 13 06

ग्रुप सी 729 344 320 65

ग्रुप डी 1123 597 395 131

पद स्वीकृत भरे दो साल से खाली दो साल से कम खाली

डीन-डायरेक्टर09 02 00 07

प्रोफेसर 44 03 40 01

एसोसिएट प्रोफेसर 192 13 172 07

असिस्टेंट प्रोफेसर 797 407 308 82

^प्रदेश सरकार ने शिक्षकों नॉन टीचिंग कर्मचारियों के खाली पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। जल्द ही भर्ती का कार्यक्रम बनाकर विज्ञापन निकाले जाएंगे। प्रो.केपी सिंह, कुलपति, एचएयू।

385 नॉन टीचिंग पदों को भी मिली हरी झंडी

शिक्षकोंके पदों के साथ-साथ सरकार ने नॉन टीचिंग की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। फिलहाल 385 पदों पर भर्ती करने की मंजूरी मिली है। इसमें ज्यादा पद क्लर्क स्टेनो के हैं। इनमें से लगभग 210 पद ऐसे हैं जिन्हें भरने के लिए यूनिवर्सिटी भाजपा सरकार के आते ही भर्ती निकाली थी लेकिन सरकार ने इस भर्ती पर रोक लगा दी थी। इन 210 पदों के साथ-साथ 175 अन्य नॉन टीचिंग पदों को भी स्थाई भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा।

एचएयू में शिक्षकों की कमी का मुद्दा दैनिक भास्कर लगातार उठाता रहा है। 

UPTET news