; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

89 जेबीटी शिक्षकों को स्टेशन किए अलॉट, 18 पद अभी भी रिक्त

संवाद सहयोगी, हिसार : शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 89 लो मेरिट जेबीटी को स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं, जबकि 18 पद अब भी रिक्त हैं। क्योंकि ये शिक्षक अनुपस्थित रहे। बुधवार सुबह एचएयू कैंपस स्थित हाई स्कूल में शुरू हुई जेबीटी काउंसिलिंग शाम तक चली।
इस दौरान कुल 107 जेबीटी में से 89 को स्टेशन अलॉट कर दिए गए। प्राथमिक अध्यापक संघ के जिला प्रेस प्रवक्ता सीआर काजला ने बताया कि लो मेरिट वाले जेबीटी उम्मीदवारों की बुधवार को काउंसिलिंग करवाई गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत ¨सह सहरावत व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई। राज्य महासचिव सुरेश लितानी, जिला प्रधान वेदपाल रायपुर, जिला महासचिव रमेश सहारण, सतीश शर्मा, जयभगवान बडाला ने काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान जिला कार्यालय व जेबीटी अध्यापकों का काउंसिलिंग में सहयोग किया। जिला प्रधान वेदपाल रायपुर ने बताया कि 57 महिलाओं व 50 पुरुष जेबीटी अध्यापकों को जिला हिसार अलॉट किया है। इनमें से 89 अध्यापकों को स्टेशन दिए गए। इस अवसर पर अग्रोहा खंड शिक्षा अधिकारी धनपतराम, उकलाना खंड शिक्षा अधिकारी अनिता ¨सगला, आदमपुर खंड शिक्षा अधिकारी वेद ¨सह दहिया, प्राचार्य सुनील कुमार, सत्यव्रत, कृष्ण वर्मा, महेंद्र बिश्नोई व आरपीएसएस की तरफ से खंड प्रधान यतेन्द्र कसवां, प्रमोद शमर, अनिल बेरवाल, पवन धुंधवाल, रमेश सिहाग व कुलदीप आदि मौजूद थे।
बॉक्स
किस खंड को कितने अध्यापक मिले
अग्रोहा- 6
आदमपुर- 6
उकलाना- 4
हिसार प्रथम- 27
हिसार द्वितीय-11
हांसी प्रथम- 13
हांसी द्वितीय- 5
नारनौंद- 5

बरवाला- 12

UPTET news