; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया बीईओ कार्यालय पर धरना

जागरण संवाददाता, जींद : जन शिक्षा के विस्तार, विद्यार्थियों, विद्यालयों और शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने पिल्लूखेड़ा में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया।
उसकी अध्यक्षता खंड प्रधान शमशेर भंभेवा ने की व संचालन सचिव मनोज रजाना ने किया। धरने में शिक्षकों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्य आडिटर वेदपाल रिढ़ाल ने कहा कि अध्यापक संघ शिक्षकों और विद्यार्थियों की मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहा है। संघ की प्रमुख मांगें है जिन पर सरकार को गौर करना चाहिए ताकि सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो। उसमें बच्चों के दाखिले के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, गैर शैक्षणिक कार्य अध्यापकों से न करवाए जाएं, एनीवेहर गए जेबीटी शिक्षकों के तबादले किए जाएं, खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए, अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जाये, मासिक परीक्षा की जगह त्रैमासिक, छमाही, नौमाही और वार्षिक परीक्षाएं ली जाएं, शिक्षा के अधिकार कानून के अनुसार रेशनेलाइजेशन की जाए आदि शामिल हैं। इस मौके पर महावीर पोपड़ा, रोहताश आसन, सत्येंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

UPTET news