; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

लो-मेरिट जेबीटी की ज्वाइनिंग का रास्ता साफ, ज्यादा वर्कलोड वाले स्टेशन होंगे अलॉट

फतेहाबा। प्रदेश सरकार से लो-मैरिट जेबीटी अध्यापकों को राहत मिलने के साथ ही अब फतेहाबाद जिले में भी लो-मेरिट अध्यापकों की ज्वाइनिंग का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार शाम राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के
जिलाध्यक्ष विकास टुटेजा व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सिंह दहिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई से मिला और उनसे इस संदर्भ में जल्द फैसला लेने का आह्वान किया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नाोई ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द ही लो-मेरिट जेबीटी अध्यापकों को स्टेशन अलॉट कर दिए जाएंगे।
जिला शिक्षा विभाग को उच्चाधिकारियों से लो-मेरिट अध्यापकों की ज्वाइनिंग के निर्देश आ गए हैं। विभाग के पास सामने समस्या सिर्फ एक ये थी कि उनके पास अतिरिक्त रिक्त सीटें नहीं थी जिसके कारण इनकी अभी तक ज्वाइनिंग नहीं हो पाई थी। लेकिन अब विभाग ने साफ कर दिया है कि जिन स्टेशन पर अतिरिक्त वर्कलोड है, वहां पर एक-एक सीट और बनाकर इन लो-मैरिट जेबीटी अध्यापकों को समायोजित किया जाए।
इस तरह एचटेट पास अध्यापक बने लो-मैरिट जेबीटी अध्यापक
साल 2012 में प्रदेश में 9870 पदों के लिए जेबीटी अध्यापकों की भर्ती शुरू की गई थी। लेकिन इस बीच भर्ती के बीच ही वो पात्र हाईकोर्ट चले गए जिन्होंने साल 2013 में एचटेट की परीक्षा पास की थी। इन एचटेट पास लाभार्थियों की मांग थी कि उन्हें भी 2012 की भर्ती में शामिल किया जाए। इसके बाद साल 2014 में इस भर्ती का रिजल्ट तो जारी कर दिया गया लेकिन हाईकोर्ट में केस भी साथ साथ ही चलता रहा। बाद में हाईकोर्ट ने सरकार से साल 2012 एवं 2013 के एचटेट पास आवेदनकर्ताओं की एक संयुक्त मेरिट लिस्ट बनाने के निर्देश जारी कर दिए। इसी के चलते प्रदेशभर से 1259 जेबीटी की नियुक्ति रद्द कर दी गई जिसमें फतेहाबाद जिले से 50 जेबीटी शामिल थे। इन्हीं 50 अध्यापकों को लो-मैरिट जेबीटी हा जाता है।

'पहले रिक्त सीटें उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण लो-मेरिट जेबीटी की ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही थी लेकिन अब विभाग से निर्देश आ गए हैं। वर्कलोड वाले स्टेशन पर इनको ज्वाइनिंग करवाई जाएगी। बीईओ को इनकी संख्या बारे डिमांड मांगी गई है। जल्द ही नियुक्तिपत्र देने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।’
संगीता बिश्नोई, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।

'लो-मेरिट जेबीटी की ज्वाइनिंग को लेकर डीईईओ से संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला था। उन्होंने जल्द ही इस ज्वाइनिंग प्रक्रिया को पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। लो-मेरिट जेबीटी अध्यापकों के जल्द समायोजित होने की उम्मीद है। विभाग ने कोई ढिलाई बरती तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।’
विकास टुटेजा, जिलाध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, फतेहाबाद।

UPTET news