संवाद सूत्र, उचाना : उचाना कलां में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने
शिक्षकों ने धरना दिया। यहां पर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों को लेकर
जमकर नारेबाजी की। बीईओ आरके अहलावत के माध्यम से सीएम के नाम शिक्षकों ने
मांग पत्र भेजा।
यहां पर राजकीय विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान साधुराम श्योकंद की अध्यक्षता में शिक्षक एकत्रित हुए। इसकी अगुवाई खंड प्रधान हैप्पी मोर ने की। साधुराम ने कहा कि शिक्षक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने में कम समय दे रहा है क्योंकि सरकार शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न योजनाओं में लगा रही है। सरकार को चाहिए कि शिक्षकों को सिर्फ स्कूल तक ही सीमित रखें ताकि वो बच्चों को पढ़ा सकें। सरकार को चाहिए कि जो वायदे शिक्षकों से किए थे उन वायदों को पूरा किया जाए। सात महीने पहले उच्चाधिकारियों से बैठक में हुए वायदे को पूरा किया जाए। इस मौके पर मा. रणधीर ¨सह, सुनील कुमार, अनिल कुमार, बबूल राम, महताब ¨सह, होशियार ¨सह, रामप्रसाद मौजूद रहे।
यहां पर राजकीय विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान साधुराम श्योकंद की अध्यक्षता में शिक्षक एकत्रित हुए। इसकी अगुवाई खंड प्रधान हैप्पी मोर ने की। साधुराम ने कहा कि शिक्षक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने में कम समय दे रहा है क्योंकि सरकार शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न योजनाओं में लगा रही है। सरकार को चाहिए कि शिक्षकों को सिर्फ स्कूल तक ही सीमित रखें ताकि वो बच्चों को पढ़ा सकें। सरकार को चाहिए कि जो वायदे शिक्षकों से किए थे उन वायदों को पूरा किया जाए। सात महीने पहले उच्चाधिकारियों से बैठक में हुए वायदे को पूरा किया जाए। इस मौके पर मा. रणधीर ¨सह, सुनील कुमार, अनिल कुमार, बबूल राम, महताब ¨सह, होशियार ¨सह, रामप्रसाद मौजूद रहे।