चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने आंशिक
संशोधन के साथ शीतकालीन अवकाश में नए आदेश जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता
ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के संशोधन के अनुसार 9
जनवरी से ही 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू
हो जाएगी।
इन कक्षाओं का समय 12 जनवरी, 2018 तक सुबह 10.30 बजे से लेकर
सायं 3.30 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि केवल प्रथम कक्षा से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं के लिए ही
शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ाया गया है। स्कूल 13 जनवरी को द्वितीय
शनिवार के कारण तथा 14 जनवरी को रविवार होने के कारण बंद रहेंगे। सभी स्कूल
15 जनवरी, 2018 को पुन: खुलेंगे। इन आदेशों का पालन करने के लिए सभी
सरकारी, सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।