शीतकालीनअवकाश के दौरान बुधवार को प्राथमिक अध्यापकों की छुट्टियां रद्द
होने का विरोध करने पहुंचे राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने अवकाश को
बहाल करने की मांग की।
जिसको लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शामेंद्र कांबाेज, अनुज कुमार, विजय
पाल, संजीव कुमार, रणजीत, अनिल कुमार, अरविंद , पंकज कुमार ने बताया कि जब
राजकीय स्कूलों में बच्चे नहीं रहे तो अध्यापकों से क्या कार्य करवाया
जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी से पूछा कि विद्यालय के रखरखाव
के लिए क्या कार्य करवाया जाएगा। जिसके लिए अध्यापकों को बताया जाए इन
उत्तरों को जवाब देते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज बाला गुर ने कहा
कि विद्यार्थियों का परिणाम में करनाल जिला कितने पीछे है, अभी करनाल जिले
को पूरा सक्षम हरियाणा बनाना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण
योजना की तैयारी, कब बुलबुल कैंप की तैयारी अधूरी पड़ी है जिसमें अध्यापकों
के द्वारा कार्य किया जाना है।
करनाल. स्कूलोंकी छुट्टी रद्द करने को लेकर लघु सचिवालय में अधिकारियों
से मिलने पहुंचे राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य। फोटो| भास्कर