संवाद सहयोगी, हिसार : यमुनानगर में प्राचार्या को गोली मारकर हत्या करने
के मामले पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने गहरी ¨चता व्यक्त की है। इसके
साथ ही संघ ने मांग की है कि स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा के लिए नियम
बनाए जाए। ताकि इस तरह की घटनाओं को को रोका जा सके।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष
सत्यवान कुंडू, प्रांतीय सलाहकार र¨वद्र नांदल व यमुनानगर के जिलाध्यक्ष
बलदेव खन्ना ने कहा कि आज शिक्षक मानसिक तनाव में अध्यापक कार्य कर रहा है।
अगर अध्यापक बच्चों को अनुशासन या पढ़ाने के लिए थोड़ी सी भी सख्ती करता है
तो टीचर को काफी हद तक प्रताड़ित किया जाता है, जिनमें बच्चे से लेकर
अभिभावक शामिल है। ऐसे में शिक्षक वर्ग भय के माहौल में जी रहा है।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या शिक्षकों को भी उनकी सुरक्षा या संरक्षण के
लिए सरकार को अधिकार नहीं देने चाहिए। ताकि वो अधिकारों के तहत अपने जीवन
की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। संघ के अध्यक्ष कुंडू ने कहा कि सरकार को
चाहिए कि अध्यापकों की सुरक्षा के लिए भी शीघ्र ही कुछ नियम, कानून कायदे
बनाए जाए। ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।