हिसार| खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वितीय में हरियाणा शिक्षा विभाग
कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक हेमसा के जिला प्रधान देवेंद्र लौरा की
अध्यक्षता में हुई।
बैठक का संचालन हेमसा के जिला सचिव ईश्वर पाबड़ा ने
किया। इसमें पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार ने अपने चुनावी वायदों को भूल कर
दमनकारी व शोषणकारी नीतियों को लागू करने का काम किया है। इसका ताजा उदाहरण
जींद जिला में देखने को मिला, जिसमें अधिकारियों व सरकार की शेाषणकारी
नीतियों का शिकार जींद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक
राजेश मोर हुआ। इसमें मुख्य रूप से सर्व कर्मचारी संघ के राज्य ऑडिटर सतीश
सेठी, हेमसा व तालमेल कमेटी के राज्य नेता हितेंद्र सिहाग व शर्मिला, सर्व
कर्मचारी संघ के जिला सचिव अनिल शर्मा, अध्यापक संघ के जिला सचिव मा. पवन व
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव रामफल शिकारपुर शामिल हुए।