; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों ने परीक्षा परिणाम में सुधार की वचनबद्धता दोहराई

संवाद सहयोगी, रूपनगर : पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट के तहत ब्लॉक शिक्षा विभाग रूपनगर वन के परिणामों का जायजा लेने के उद्देश्य से ब्लॉक के शिक्षकों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सीनियर सेकेंडरी दिनेश कुमार ने बैठक की।

उन्होंने बैठक में हाजिर शिक्षकों को इस प्रोजेक्ट के तहत मार्च 2018 में होने वाली फाइनल परीक्षाओं के परिणाम में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक पूरी लगन के साथ मेहनत करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा दें तो हमारा जिला भी शिक्षा के स्तर में राज्य में अग्रिम जिलों में शामिल हो सकता है। इस दौरान हाजिर शिक्षकों ने नवंबर 2017 में हुई परीक्षाओं में स्कूलों के परिणाम कम आने संबंधी जानकारी भी दी तथा मार्च 2018 में होने वाली फाइनल परीक्षाओं में अपने अपने स्कूलों के परिणामों में सुधार लाने की वचनबद्धता दोहराई।

बैठक के दौरान नवंबर 2017 में हुई परीक्षाओं में अच्छे परिणाम देने वाले प्राइमरी स्कूलों मियांपुर सहित अराइयां, डकाला, पथरेड़ी राजपूतां, बहादुरपुर, गो¨बदपुरा, झल्लियां खुर्द, रतनपुरा, खाबड़ा, भैणी तथा बंदे माहल कलां को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जिला कोआर्डिनेटर रा¨बदर ¨सह रब्बी सहित बीपीईओ गुरशरण ¨सह, मलकीयत ¨सह, स्वराजपाल ¨सह, बीएमटी संदीप कौर, अमरजीत कौर, मनदीप कौर, सुनिल कुमार, बल¨वदर ¨सह, परमदीप ¨सह, सुख¨जदर ¨सह के अलावा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए।

UPTET news