जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से निजी शिक्षण
संस्थानों में कार्यरत शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
आप कार्यकर्ताओं ने नगराधीश डॉ.
वीरेंद्र ¨सह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित समाधान कराने की
मांग की। ज्ञापन में कार्यकर्ता संजय शर्मा, शंकर ग्रोवर, संजय रोहिल्ला
आदि ने कहा कि प्रदेश में सरकारी संस्थाओं में सुविधाएं नहीं होने के कारण
अधिकांश विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल, कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
संस्थाओं द्वारा दाखिले के समय विभिन्न मद में अभिभावकों से भारी भरकम
राशि ली जाती है, लेकिन यहां कार्यरत शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों का
शोषण किया जा रहा है। इससे शिक्षक मानसिक तनाव से ग्रस्त रहने लगे हैं। इसी
प्रकार कॉलेजों में अनुबंध पर शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई
है। हर वर्ष अनुबंध कर्मचारियों का हटाकर नए नियुक्त किए जाते हैं। इससे
शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
इन समस्याओं का हो समाधान:
ज्ञापन के माध्यम से पीएफ व ईएसआई सुविधा से वंचित रखना व पीएफ व ईएसआई
रजिस्ट्रेशन संख्या खाता शिक्षक या कर्मचारियों को नहीं दिया जाता। कागजों
में अधिक वेतन दिखाकर वास्तव में काफी कम वेतन देना, बिना नोटिस दिए अचानक
स्कूल से निकाल देना, बिना अतिरिक्त वेतन दिए दो घंटे का स्टे बैक लगाना व
5 मिनट भी देर से पहुंचने पर आधा दिन का वेतन काटना, चतुर्थ श्रेणी
कर्मचारियों, बस ड्राइवर, कंडक्टर, सफाई कर्मचारी, स्कूल ग्रेड आदि का वेतन
हर वर्ष नहीं बढ़ाना और इन कर्मचारियों का वेतन बैंक के माध्यम से समय पर
नहीं दिया जाता, राजपत्रित व नियमित अवकाश नहीं देने और प्राइवेट पब्लिशर्स
की महंगी किताबें लगाकर आर्थिक और पर्वावरण को नुकसान पहुंचाने का काम
किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में रामौतार जाटव, भूपेंद्र निगम,
विजय पाल, मोनू महेश्वरी, जितेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।