; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला स्कूल मुखिया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, हथीन (पलवल):
फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पलवल की आर्थिक अपराध शाखा ने मेरठ के डॉ.अंबेडकर स्कूल के मुखिया शीशपाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शीशपाल को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


आरोप है कि डॉ.अंबेडकर स्कूल मेरठ के प्रधानाचार्य शीशपाल ने पलवल जिले की जलालपुर गांव की महिला सज्जा के नाम पर आठवीं कक्षा पास का फर्जी प्रमाण पत्र बनाया था। स्कूल की तरफ से जारी किए गए प्रमाण पत्र से सज्जा ने 17 जनवरी 2016 को सरपंच पद का चुनाव लड़ा था। सज्जा चुनाव जीतकर गांव की सरपंच भी बन गई थी। सज्जा के सरपंची के चुनाव को गांव के एक व्यक्ति ने अदालत में चुनौती भी दी हुई है। गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर जिला शिक्षा विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र की जांच भी कराई गई थी। जांच के दौरान जारी किए गए प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया था। इसी आधार पर पलवल की आपराधिक अपराध शाखा की टीम ने मेरठ से स्कूल मुखिया शीशपाल को गिरफ्तार किया है।

UPTET news