; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

चार सौ से ज्यादा जेबीटी को महीनों से नहीं मिला वेतन

अनिल बेताब, फरीदाबाद : जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में कार्यरत 400 से अधिक जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है।
इसके चलते राजकीय प्राथमिक पाठशाला बदरपुर सैद, चीरसी, कबूलपुर पट्टी, एनआइटी दो हरिजन बस्ती, मवई, पल्ला, अनंगपुर, मांगर, एतमादपुर, राजीव नगर, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ के जेबीटी के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कक्षा पहली से पांचवीं की स्कीम का बजट कम होने के कारण वेतन समय पर नहीं निकल रहा है। शिक्षक इसे अधिकारियों की लापरवाही बता रहे हैं।
जिले में 239 राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं हैं। इनमें लगभग 1800 जेबीटी कार्यरत हैं। कुल शिक्षकों में से करीब 400 अतिथि अध्यापक हैं तो 650 जेबीटी नए हैं, जिनकी नियुक्ति मई, 2017 में हुई थी। बाकी जेबीटी पुराने हैं। कुछ पुराने शिक्षकों को दो महीने तो कई नए शिक्षकों को पांच महीने से वेतन नहीं मिल पाया है।
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चतर ¨सह कहते हैं कि कई नए शिक्षक दूसरे जिलों से यहां आकर किराये के घर में रह रहे हैं। कई महीने का वेतन न मिलने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुझे पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। कई बार शिक्षा विभाग और टीचर एसोसिएशन से भी संपर्क किया है। कोई सुनवाई नहीं हुई।
-प्रतिका, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, एनआइटी दो।
मुझे दो महीने से वेतन नहीं मिला है। टीचर एसोसिएशन ने इस बारे में शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों को पत्र भी लिखा है।
-रामेश्वर यादव, प्राथमिक पाठशाला, हरिजन बस्ती।
मुझे पांच महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। कई बार स्कूल मुखिया से भी इस बारे में बातचीत की है। समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
-रवि, एतमादपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला।
कुछ शिक्षकों ने कुछ समस्याओं के मुद्दे पर मुझसे संपर्क किया था। वेतन न मिलने के बारे में भी उन्होंने स्थिति से अवगत कराया था। वेतन संबंधी बजट के बारे में मैंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। प्रयास कर रही हूं कि जल्द से जल्द वेतन जारी किया जाए।

-सतेंद्र कौर, जिला शिक्षा अधिकारी।

UPTET news