संवाद सहयोगी, रूपनगर : महाराजा रणजीत ¨सह बाग में जिला शिक्षा अधिकारी
प्राइमरी की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ शिक्षक एकता मंच द्वारा शुरू
की गई क्रमवार भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस शिक्षकों ने शिक्षा
अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भूख हड़ताल का नेतृत्व करते हुए शिक्षक नेता हरमीत ¨सह बागवाली ने बताया
कि जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी दिनेश कुमार शिक्षकों के साथ लगातार
धक्का कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूरदराज के स्टेशनों पर शिक्षकों के
जबरन तबादले किए गए हैं जबकि ब्लाक रूपनगर के स्कूलों की अन्य ब्लाकों के
साथ एक साजिश के तहत अदला बदली की जा रही है। उन्होंने कहा कि सारे शिक्षक
वर्ग में जिला शिक्षाधिकारी प्राइमरी के खिलाफ रोष पाया जा रहा है। जिसके
चलते भूख हड़ताल शुरू की गई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक जिला
शिक्षाधिकारी प्राइमरी द्वारा लिए गए फैसले रद नहीं किए जाएंगे उस वक्त तक
सांझा एकता मंच की भूख हड़ताल जारी रहेगी। दूसरे दिन की भूख हड़ताल का मोर्चा
गुरचरण ¨सह आलोवाल सहित हरबंस ¨सह बैंस, तरलोचन ¨सह आलोवाल, सरताज मुहम्मद
भट्टी, रा¨जदर ¨सह घनौली, सु¨रदर कुमार, कुलदीप ¨सह गोगी, सर्बजीत ¨सह
माणकमाजरा, सुख¨वदर ¨सह पंजोला, तरलोचन ¨सह सैफलपुर, ¨प्रस कुमार, रा¨वदर
¨सह हिरदापुर तथा अवतार ¨सह जवंधा ने संयुक्त रूप से संभाला।