जासं, गुरुग्राम: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा 421, जिला गुरुग्राम
की कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर गुरुग्राम विधायक उमेश
अग्रवाल से मिले। राज्य संरक्षक विनोद ठाकरान और जिला प्रधान दुष्यंत
ठाकरान ने विधायक को अपनी मांगों से अवगत कराया।
प्रधान ने शिक्षकों की नई
अंतरजिला स्थानांतरण नीति लागू करना, कैशलेस मेडिकल की सुविधा शुरू करना,
मुख्य शिक्षक के पदों पर पदोन्नति करना, सीनियर-जूनियर केस में राज्य के
उदाहरण से वेतनमान सत्यापित करना जैसी मांगों पर चर्चा की गई। जिला महासचिव
अशोक प्रजापति और जिला कोषाध्यक्ष बल¨वदर धारीवाल ने बताया कि प्राथमिक
शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 25 फरवरी 2018 को करनाल के सेक्टर 12 हुडा
ग्राउंड में एक शिक्षक आक्रोश रैली करने जा रही है। वर्तमान सरकार की वादा
खिलाफी के खिलाफ संघ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।