एक संवाददाता, होडल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक प्रधान सुभाष
पालीवाल के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षक तबादला
नीति, पेंशन नीति व अन्य मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक उदयभान को
मुख्यंमत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
विधायक उदयभान को सौंपे गए ज्ञापन में
शिक्षक रविंद्र कुमार, संदीप, प्रताप, जसराम, करनसिंह आदि ने बताया कि अंतर
जिला तबादला नीति में संघ के सुझावों को शामिल कर नए सत्र से पूर्व तबादले
किए जाएं। वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नति दी जाए और
वर्ष 2017 में नियुक्त 1259 लो मेरिट जेबीटी को हटाने के बजाय नियमित
नियुक्ति पुन: बहाल की जाए।