; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

'मेरी बेवकूफी के कारण हरियाणा में BJP सरकार' : ओमप्रकाश चौटाला

भिवानी : इनेलो के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा में बीजेपी की सत्ता के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कहा, 'मेरी बेवकूफी के कारण आज हरियाणा में भाजपा की सरकार है.' चौटाला कहा कि अगर वह दो दिन और जेल नहीं जाते तो हरियाणा की सत्ता में बीजेपी नहीं आती. उन्होंने कहा कि जेल भेजने से ज्यादा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.


भारी संख्या में दिल्ली पहुंचे कार्यकर्ता-चौटाला
ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को दादरी में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 7 मार्च को दिल्ली में इनेलो की होने वाली जल अधिकारी रैली में शामिल में भी शामिल रहूंगा. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता वहां पहुंचकर रैली की ताकत को बढ़ाए. चौटाला ने कहा कि सरकार जेल भेजने से ज्यादा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं, ऐसे में जेल जाना कोई बड़ी बात नहीं है.

हरियाणा में इनेलो बनाएगी सरकार
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौटाला ने एक बार फिर से दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराकर इनेलो पूर्ण बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाएगी.

28 दिन की पैरोल पर चौटाला
जेबीटी भर्ती प्रकरण में सजा काट रहे इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला इन दिनों 28 दिन की पैरोल पर हैं. चौटाला ने कहा कि 7 मार्च को दिल्ली में इनेलो की रैली राजनीतिक रूप से बेहद अहम होगी. इस रैली से देश में बड़े राजनीतिक परिवर्तन की शुरूआत होगी और वह खुद इस रैली में पहुंचेंगे. इससे पहले नरवाना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि आने वाले चुनावों से पहले ही वह जेल से बाहर होंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को पहले ही नकार चुकी है और अब बीजेपी को भी उसने आजमा कर देख दिया. पार्टी मुखिया ने कहा कि इस समय हरियाणा में हा-हाकार मचा हुआ है. किसान से लेकर व्यापारी, मजदूर यहां तक कि नौकरीपेशा लोग परेशान हैं.

2000 में हुआ था शिक्षक भर्ती घोटाला
16 जनवरी, 2013 को कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य लोगों को 3,206 ‘जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षकों’ की वर्ष 2000 में अवैध भर्ती के मामले में दोषी करार दिया था.

UPTET news