प्राथमिक स्कूलों से लेकर माध्यमिक स्कूलों तक के छात्रों को इस बार
वार्षिक परीक्षा के दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ही प्रश्र
पत्र जारी किए जाएंगे।
तीसरी से 8वीं तक के छात्रों को शिक्षा बोर्ड द्वारा ही प्रश्रपत्र जारी
किए जाएंगे। इससे पहले इन कक्षाओं के प्रश्र पत्र एससीआरटी द्वारा जारी किए
जाते थे। माध्यमिक शिक्षा के तहत आने वाली कक्षाओं की परीक्षा 15 मार्च से
आरंभ होने जा रही है।
फिलहाल सरकारी स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं जारी है।
प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों मे छात्रों को सुविधा मुहैया
करवाने के साथ-साथ शैक्षणिक सुधार पर भी काफी बल दे रहा है ताकि सरकारी
स्कूलों में पढऩे वाले छात्र भी परीक्षा में निजी स्कूलों के छात्रों से
बेहतर सकें।
खंड शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने बताया कि बताया कि विभाग द्वारा ये कदम
सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का लर्निंग लेवल ऊंचा उठाने के लिए
लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं को भी नकल रहित संचालन के लिए
पूरा प्रयास किया जाएगा।