जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश
कार्यकारिणी की बैठक रविवार को प्रधान तरुण सिहाग की अध्यक्षता में दिल्ली
रोड स्थित एक समारोह स्थल में आयोजित की गई।
राज्य प्रधान तरुण सिहाग ने कहा कि सात मार्च को राज्य प्रतिनिधि मंडल
को चंड़ीगढ़ में बुलाया गया। वहां पर उनकी मुख्य मांगों अंतर्जिला तबादला,
अन्य जगह तबादला, एरियर, स्कूलों में मुख्य शिक्षक के पदों पर पदोन्नति,
जेबीटी से सी एंड वी पदों पर पदोन्नति आदि मांगों को पूरा करने का आश्वासन
दिया। परंतु अभी तक उपरोक्त मांगों में से एक भी पूरी नहीं की गई है। राज्य
महासचिव सुरेश लितानी ने विभाग व सरकार के तानाशाही रवैया अपनाने की कड़ी
¨नदा की। उन्होंने कहा कि सरकार समस्याओं के समाधान का केवल अश्वासन देती
है। समस्याओं को लेकर निराकरण में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। बैठक को
महेंद्रगढ़, झज्जर, दादरी, भिवानी, पंचकूला, कैथल, मेवात, रोहतक व हिसार
सहित अन्य जिला प्रधानों ने भी संबोधित किया। बैठक में सभी जिला प्रधानों
ने हिसार के डीईईओ के रवैये की ¨नदा की तथा तुरंत प्रभाव से उनके खिलाफ
कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि डीईईओ के तानाशाही रवैये के कारण
हिसार में 14 दिन से प्राथमिक शिक्षक धरने पर बैठे है। बैठक में 23 मार्च
को हिसार पहुंच कर धरना देने व अप्रैल माह से शिक्षा सदन पर अनशन करने का
निर्णय भी लिया गया। रेवाड़ी जिला प्रधान संदीप ने सभी का आभार जताया। इस
अवसर पर जितेंद्र कुंडू, सोनू शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, पुनीत, चंद्रहास,
बबरूभान, अशोक, राजेंद्र रावत, प्रवीण, कपूर चंद, सुरेंद्र, सुधीर व उमेश
सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।