संवाद सहयोगी, सांपला : राजकीय महाविद्यालयों में अनुबंध पर तैनात शिक्षक बुधवार को अवकाश पर
रहे। शिक्षकों के अवकाश पर रहने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई तो पूरी
तरह से प्रभावित रही ही साथ में अव्यवस्था का भी माहौल रहा।
एक साथ
अनुबंधित सहायक प्रोफेसर के अवकाश पर रहने के कारण महाविद्यालयों में स्थाई
तौर पर तैनात सहायक प्रोफेसरों ने ही पढ़ाई करवाई। महाविद्यालयों में एक
दिन के लिए रही शिक्षकों की कमी के कारण कई कक्षाएं तो खाली रही।
कस्बे में सर छोटूराम राजकीय महिला महाविद्यालय व उसके साथ ही राजकीय
महाविद्यालय है। दोनों महाविद्यालय में अनुबंध पर तैनात सहायक प्रोफेसर
छुट्टी पर रहे। सर छोटूराम राजकीय महिला महाविद्यालय में जहां प्राचार्या
सहित 33 शिक्षक तैनात हैं। इन शिक्षकों में से 23 शिक्षक अनुबंध के आधार पर
तैनात हैं। महाविद्यालय में करीब एक हजार 350 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं।
वहीं राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य सहित एक दर्जन का स्टाफ है तथा करीब
325 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। महाविद्यालय में चार शिक्षक
अनुबंध पर लगे हुए हैं। दोनों महाविद्यालयों में बुधवार को एक दिन के लिए
सभी अनुबंधित शिक्षक छुट्टी पर चले गए। अनुबंधित शिक्षकों के छुट्टी पर
रहने के कारण दोनों ही महाविद्यालयों में छात्र व छात्राओं की पढ़ाई पूरी
तरह से प्रभावित रही। सबसे ज्यादा परेशानी महिला महाविद्यालय में हुई जहां
एक तिहाई शिक्षक अनुबंध पर होने के कारण छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पाई।
छात्राएं शिक्षकों के अभाव में कक्षाओं में बैठी रही तो अव्यवस्था का भी
माहौल रहा। महाविद्यालयों में तैनात अनुबंधित शिक्षक छुट्टी पर किस कारण से
चले गए इसको लेकर प्रबंधक मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हुए, लेकिन बताया
जाता है कि अनुबंधित शिक्षक स्थाई करने की मांग कर रहे हैं तथा एक दिन की
छुट्टी लेकर चंडीगढ़ गए हुए हैं।
महाविद्यालय में चार अनुबंधित सहायक प्रोफेसर लगे हुए हैं जिनमें से एक
ने बीमारी के चलते छुट्टी ली है तो तीन अन्य किसी आवश्यक कार्य का हवाला
देकर छुट्टी पर गए हुए हैं। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की पढ़ाई
प्रभावित नहीं होने दी गई है।
डा. जगपाल कौशिक, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय