; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

HTET Result 2017: घोषित हुए हरियाणा TET परीक्षा के परिणाम, यहां देखें अपना रिजल्ट

HTET Result 2017: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए गए। अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा,(BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
बता दें HTET परीक्षा दिसंबर 2017 में हुई थी और इसके लिए 5,02,076 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 1.49 लाख उम्मीदवारों ने लेवल I (प्राइमरी टीचर); 1,67,364 उम्मीदवारों ने लेवल-II (TGT) और लेवल III (PGT) के लिए 1,27,352 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें साल 2016 में 1,08,833 उम्मीदवारों ने HTET परीक्षा दी थी। एग्जाम में 36,492 पुरुष और 72,341 महिला उम्मीदवार शामिल हुए थे। 2016 में पुरुषों का पासिंग प्रतिशत 22.75 फीसद रहा और महिलाओं का पासिंग प्रतिशत 21.41 फीसदी रहा।

बहरहाल, चलिए आपको बताते हैं नतीजे देखने का तरीका। रिजल्ट देखने के लिए आपको बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की वेबसाइट www.htetonline.com पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको रिजल्ट की अधिसूचना का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको अपनी लॉगइन डीटेल्स जैसे रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरना होगा। सारी डीटेल्स भरने के बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आप अपने रिजल्ट्स देख सकेंगे। इसके अलावा आप रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

बता दें इस बार की परीक्षा 23 और 24 दिसंबर 2017 को आयोजित हुई। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2017 से 10 नवंबर 2017 तक चली थी। वहीं लेवल 1 की OMR शीट बोर्ड ने 9 जनवरी 2018 को जारी की थी। नतीजे जारी होने के बाद आज अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है।

UPTET news