भास्कर न्यूज | मंडी आदमपुर सिटी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को विभिन्न कक्षाओं
के 134ए के तहत बच्चों ने प्रवेश के लिए परीक्षा दी। परीक्षा खंड शिक्षा
अधिकारी वेद प्रकाश दहिया की अध्यक्षता में हुई।
इस परीक्षा में आदमपुर खंड से 572 बच्चों ने विभिन्न कक्षाओं की
परीक्षा दी। परीक्षा के लिए कुल 605 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
जिसमें 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि ग्यारहवीं कक्षा के लिए दाखिला
दसवीं कक्षा के परिणाम के अनुसार होगा। परीक्षा में दूसरी कक्षा के लिए 63,
तीसरी के लिए 74, चौथी के लिए 72, पांचवीं के लिए 65, छठी के लिए 70,
सातवीं के लिए 69, आठवीं के लिए 49, नौंवी के लिए 62, दसवीं के लिए 37 व
बाहरवीं के लिए 11 ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम 18
अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा जिसके तहत विद्यार्थियों को 20 से 25 अप्रैल
तक दाखिला लेना होगा।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के लिए हुई प्रवेश परीक्षा
134 ए के तहत परीक्षा देते विद्यार्थी।
हांसी के दो सेंटरों में छात्राें ने दी परीक्षा
हांसी | शिक्षा के अधिकार नियम 134 ए के तहत रविवार को दोनों
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। प्रश्न पत्र कम पहुंचने पर शिक्षा विभाग
ने फोटोस्टेट करवाकर काम चलाया। कक्षा तीसरी के दस व कक्षा दसवीं में सात
प्रश्नपत्र कम पहुंचे। नियम 134-ए के तहत कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा
बारहवीं तक 1252 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 61 विद्यार्थी अनुपस्थित
रहे। नियम 134-ए के तहत परीक्षा के लिए दो सेंटर बनाए गए थे। मानवती आर्य
स्कूल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दो सेंटर बनाए गए। मानवती आर्य
स्कूल में कक्षा दूसरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा
आयोजित की गई। यहां 661 विद्यार्थियों में से 635 विद्यार्थी पहुंचे। यहां
26 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक की परीक्षा
हिसार चुंगी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई।
जिसमें 652 में से 617 विद्यार्थी पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर प्राइवेट
स्कूलों के संचालक भी उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें उपस्थित
रहने के लिए कहा गया।