जागरण संवाददाता, सिरसा : निजी स्कूलों में दाखिला के लिए नियम 134ए के
तहत परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात किए अध्यापक नहीं पहुंचे। जिस पर सिरसा
खंड के 38 अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति
स्कूल में एक अध्यापक दूसरे अध्यापक की जगह ड्यूटी देते हुए मिला।
परीक्षा
के अंदर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर अध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी डा. यज्ञदत वर्मा ने अध्यापकों से चार दिन में अपना
स्पष्टीकरण देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जिलेभर में
परीक्षा को लेकर 13 परीक्षा केंद्रों पर करीब 390 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई
गई। जिसमें सिरसा शहर के पांच परीक्षा केंद्र पर 141 अध्यापकों की ड्यूटी
लगाई गई। एक सप्ताह पहले लगाई ड्यूटी
शिक्षा विभाग ने नियम 134 के तहत होने वाली परीक्षा को लेकर एक सप्ताह
पहले अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई। जिसको लेकर एक परीक्षा रूम में 25
बच्चों पर एक अध्यापक की ड्यूटी लगाई गई। वहीं हर परीक्षा केंद्र पर दस
रिजर्व अध्यापक ड्यूटी के लिए तैनात किए गये। परीक्षा केंद्रों ड्यूटी
लगाने पर स्कूलों से अध्यापकों ने अवकाश ले लिया। इसके बाद परीक्षा केंद्र
पर 38 अध्यापक ड्यूटी देने ही नहीं पहुंचे। दूसरे की जगह ड्यूटी देते मिला
अध्यापक
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक अध्यापक दूसरे की
जगह ड्यूटी देते हुए मिला जिस पर अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शिक्षा विभाग के उपनिदेशक हरचरण ¨सह छोक्कर, जिला शिक्षा अधिकारी डा.
यज्ञदत वर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने परीक्षा केंद्र का
औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा कि अध्यापक पवन कुमार परीक्षा
में ड्यूटी दे रहा है जबकि उसकी परीक्षा में ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। इस पर
अध्यापक से अधिकारियों ने पूछताछ की उसने बताया कि परीक्षा में कृष्ण
कुमार की ड्यूटी लगी हुई थी। उनको किसी कार्यवश बाहर जाना पड़ गया।
अधिकारियों ने इस बारे में प्राचार्य से पूछा तो उन्होंने अध्यापक द्वारा
कोई जानकारी नहीं देने की बात कहीं।
--- किस परीक्षा केंद्र से कितने अध्यापकों ने नहीं दी ड्यूटी
स्कूल का नाम ड्यूटी से गैरहाजिर अध्यापकों की संख्या
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल 8
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 13
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर 8
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चतरगढ़पट्टी 5
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महावीर दल 4 नियम 134ए के तहत हुई
परीक्षा में अध्यापकों की ड्यूटी गई। जिसमें कई अध्यापकों ने स्कूल से
अवकाश लेने के बाद बिना रिपोर्ट के ड्यूटी नहीं दी। वहीं राजकीय मॉडल
संस्कृति स्कूल में एक अध्यापक दूसरे की जगह ड्यूटी देते हुए मिला। इस पर
अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही करने
वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डा. यज्ञदत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा