जींद | 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में होने वाले आवेदन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा ली गई परीक्षा का बुधवार को पहला ड्राॅ निकाला गया।
शिक्षा विभाग ने जारी कर बीईओ कार्यालय में सूची लगा दी है। 134 ए की परीक्षा में सबसे ज्यादा चौथी कक्षा के विद्यार्थी फेल हुए हैं और तीसरी कक्षा के आठ बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं में पाई गई त्रुटि के कारण परीक्षा रद्द कर दी है। बीईईओ परणिता मधोक का कहना है कि विभाग ने 134ए के तहत ली गई परीक्षा की जांच कर बुधवार को बीईओ कार्यालय में सूची लगा दी है। इसके बाद परीक्षा में पास होने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूलों में अपना दाखिला करा सकते हैं।
ये रही पास-फेल की सूची
कक्षा कुल पास फेल रद्द
दूसरी 307 185 120 2
तीसरी 255 153 93 8
चौथी 242 12 229 0
पांचवीं 256 36 220 0
छठी 290 75 212 0
सातवीं 240 57 181 1
आठवीं 217 38 179 0
नौवीं 246 161 83 1
दसवीं 131 60 71 0
बारहवीं 39 14 24 1
पहले ड्राॅ के आधार पर निजी स्कूलों में दाखिला- 23 से 26 अप्रैल तक।
दूसरा ड्राॅ- 2 मई को।
दूसरे ड्राॅ के आधार पर दाखिला 3 व 4 मई को।