एनबीटी न्यूज, गुड़गांव प्रदेश के जिन स्कूलों में 20 या उससे कम बच्चों का दाखिला हुआ है, उन्हें दूसरे स्कूल में मर्ज किया जाएगा या फिर बंद किया जाएगा। इस मामले में शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के प्राइमरी स्कूलों से वहां पढ़ने वाले बच्चों की जानकारी मांगी है।
बता दें कि बीते शैक्षणिक सत्र में गुड़गांव के 14 स्कूलों में बच्चों की 20 या 20 से कम संख्या थी। ऐसे में गुड़गांव जिला में लगभग एक दर्जन स्कूलों को मर्ज या बंद हो सकते हैं।
विभाग के अनुसार, इसकी रिपोर्ट तैयार करके एक सप्ताह में विभाग को भेजनी होगी। निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लेटर भेजा है। ऐसे में शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिले के कम छात्र संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों की सूचना देनी है। इस शैक्षणिक सत्र तक प्राइमरी स्कूलों को मर्ज/बंद करने की कार्रवाई करवाने के लिए विभाग को ईमेल के माध्यम से जानकारी भेजी जाएगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि वर्तमान में तो दाखिला प्रक्रिया चल ही रही है।