रेवाड़ी।वर्ष 2012 में प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से बनायी गई
शिक्षक पदोन्नति नीति की विसंगतियों को दूर करने की मांग के लिए हरियाणा
स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के सदस्य शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा से
मिले और ज्ञापन सौंपा।
हसला एवं विज्ञान एवं गणित शिक्षक संघ के संयुक्त
प्रतिनिधि मंडल ने नीति में किए गए संशोधनों को लागू करने और प्राथमिकता के
आधार पर पदोन्नति प्रक्रिया को पहले की तरह बहाल करने की मांग की।
उन्होंने शिक्षा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री के मीडिया सरकार राजीव जैन और
विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मीरा खंडेलवाल से मिलकर विज्ञान एवं गणित
अध्यापकों को न्याय दिलाने की मांग की।
संघ के संरक्षक डॉ. कपिल देव ने
बताया कि वे हसला के संरक्षक डॉ. बीरसिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष दयानंद दलाल
के नेतृत्व में चंडीगढ़ में प्रदेश सरकार एवं विभाग के प्रतिनिधियों से
मिले हैं। उन्होंने उनका पक्ष सहानुभूति पूर्वक सुना और इस शैक्षणिक सत्र
में प्राथमिकता के आधार पर उनकी पदोन्नति प्रक्रिया बहाल कराने का आश्वासन
दिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में कांग्रेस कार्यकाल में बनायी गयी
शिक्षक पदोन्नति नीति में बीएससी नॉन मेडिकल वर्ग के विज्ञान अध्यापकों को
गणित विषय पर पदोन्नति बंद कर दी गई थी। इसी प्रकार उक्त वर्ग के गणित
शिक्षकों को भौतिकी एवं रसायन शास्त्र विषयों में पदोन्नत होने से वंचित कर
दिया गया, जबकि अन्य किसी राज्य में ऐसा नियम कहीं नहीं है।