; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकार ने नहीं दिया बढ़ा हुआ वेतन, विज के पास गुहार लगाने पहुंचे कंप्यूटर शिक्षक

जागरण संवाददाता, अंबाला : सरकार ने कुछ समय पूर्व कंप्यूटर शिक्षकों की सारी मांगे मान ली थी। लेकिन मांगे मानने के बाद भी सरकार ने शिक्षकों को उनका बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया।
इसी कारण रविवार को कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले कंप्यूटर शिक्षकों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कोठी पहुंचकर गुहार लगाई। शिक्षकों ने विज को अपनी मांगों को लेकर एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा जिस पर विज ने उन्हें जल्द से जल्द मांगे पूरी करवाने का आश्वासन दिया।

कंप्यूटर शिक्षक एसोसिएशन के प्रधान बलराम ने बताया कि वर्ष 2013 से प्रदेशभर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे है लेकिन उन्हें वेतन बहुत कम दिया जाता है। इसको लेकर कुछ महीने पहले सरकार के खिलाफ पंचकूला में धरना प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद सरकार के साथ हुई बातचीत में सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों व उनके सहयोगियों का वेतन बढ़ा दिया था। लेकिन फरवरी महीने में शिक्षकों का जो वेतन मिला वह सरकार द्वारा जारी नए आदेशानुसार नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया तो उन्हें मजबूरन फिर से सड़कों पर धरना प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ेगा।

UPTET news