हिमाचल प्रदेश में कुल्लू
जिला के सभी अध्यापक संघ ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में उतर आए हैं. संघ ने
कुल्लू जिला मुख्यालय में बैठक कर सरकार द्वारा प्रस्तावित अध्यापकों के
स्थानातंरण अधिनियम 2018 का विरोध किया.
अध्यापक संघ की इस बैठक में उपायुक्त कुल्लू यूनुस के माध्यम से
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और राज्यपाल आचार्य देवब्रत व शिक्षा मंत्री
सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन भेजा गया. सभी शिक्षक संघों की मांग है कि
ट्रांसफर पॉलिसी रिव्यू किया जाए ताकि शिक्षकों के साथ पॉलिसी लागू करने के
खिलवाड़ न किया जाय.
शिक्षक संघों के सदस्य चाहते हैं कि अधिनियम को लागू करने से पहले सभी
शिक्षक संघों को विश्वास में लेना आवश्यक है. सरकार ने बिना चर्चा-परिचर्चा
के आनन-फानन में इस अधिनियम को लागू किया है जिसके बाद शिक्षक ने सरकार से
पॉलिसी की रिव्यू करने की मांग की है.
संघ के सदस्यों का कहना है कि हरियाण की तर्ज पर हिमाचल में ट्रांसफर
पॉलिसी लागू करना ठीक नहीं है. उनका कहना है कि प्रदेश की भौगोलिक देखते
हुए पॉलिसी का रिव्यू किया जाए.
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.