जासं, रेवाड़ी: बावल स्थित राजकीय महाविद्यालय के एक छात्र के साथ मारपीट
के मामले में बावल थाना पुलिस ने दो लेक्चरर के खिलाफ मारपीट व एसी-एसटी
एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
तुर्कियावा निवासी रितुराज ने शिकायत में कहा है कि वह बावल कालेज में
बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। 3 अप्रैल को वह बीमार हो गया था, जिस कारण
कालेज नहीं जा पाया। 9 अप्रैल को उसके एक साथी ने बताया कि उसका नाम काट
दिया गया है। ठीक होने पर वह कालेज में अपनी क्लास में चला गया। क्लास में
एक शिक्षक ने यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि उसका नाम कट चुका है। उसने
बताया कि वह बीमार तो शिक्षक ने उसे मेडिकल लाने के लिए कहा। 19 अप्रैल को
वह मेडिकल लेकर गया तो शिक्षक ने उसे फर्जी बताते हुए फेंक दिया। विरोध
करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में रितुराज ने परिजनों को सूचना
दी तथा उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बावल थाना पुलिस ने छात्र
रितुराज ने लेक्चरर जोगेंद्र व संतपाल के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के
तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर आरोपित लेक्चरर संतपाल ने
बताया कि छात्र द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार है।