जगाधरी | राजकीय प्राथमिक पाठशाला-पांच में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की
कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिला प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि संघ वर्ष 2006
के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम के माध्यम से पेंशन
देने की मांग करता है।
पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर रामलीला
मैदान दिल्ली मे होने वाली रैली में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा बढ़
चढ़ कर भाग लेगा। मौके पर ललित काम्बोज, बलकार सैनी, राम स्वरूप, राकेश
सैनी, महिपाल, शेखर, यशपाल, विनोद सैनी, रोहताश लोहरा, अमित ढिल्लो, शीशपाल
राठी, इश्मा राम मौजूद रहे।