भास्कर न्यूज | कुरुक्षेत्र / पिहोवा
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को ताज पार्क में हुई।
जिसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सूबे सिंह सुजान ने की। उन्होंने बताया कि
प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मार्च माह का
वेतन जल्द दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
सुजान ने कहा कि 25
अप्रैल भी बीत चुकी है लेकिन अब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है।
वहीं 20 से कम छात्रों की संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के फैसले का भी
शिक्षकों ने विरोध किया। उन्होंंने कहा कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 30
अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन लागू करवाने की मांग
को लेकर प्रदर्शन करेगा। बैठक में थानेसर प्रधान राजेश सैन, अमरजीत पांचाल,
नरेश फूले, सतीश भारद्वाज, अभिषेक मिश्रा, रामकुमार, दिलबाग सिंह, ऋषि राज
वत्स, मनोज भारती, संदीप चौहान, देव कुमार, सुखदेव गजलाना, राजबीर कौल,
कृष्ण करोड़ा, जिले सिंह और जय सिंह हुड्डा मौजूद थे।
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर डोंगल न पहुंचने से रुका अध्यापकों का वेतन :
पिहोवा. सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को वेतन न मिलने पर सरकार के
प्रति गहरा रोष है।
हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 70 के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह
ने कहा कि चंडीगढ़ व पंचकूला में शिक्षा मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों
के संज्ञान में लाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। लिहाजा अब
अध्यापक संघ के आह्वान पर सभी कर्मचारी प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रणनीति तय
करेंगे। संघ के सह सचिव संजय काजल, जिला प्रधान सतप्रकाश सैनी, उपप्रधान
शिवदयाल, पवन मित्तल व चंद्रभान कमोदा ने बताया कि अध्यापकों को इस माह में
जीवन बीमा, मकान लोन, बच्चों की फीस, गेहूं खरीद की खरीद व किश्तें देनी
होती हैं, लेकिन पूरा माह गुजर जाने के बावजूद 83 हजार 445 अध्यापकों को
वेतन नहीं दिया गया।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नाकामी के कारण अभी तक विभाग ने
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर वाले डोंगल स्कूलों में उपलब्ध नहीं करवाए। जिस कारण
वेतन जारी नहीं हो सका। वित्त विभाग की स्पष्ट गाइड लाइन होने के बावजूद
अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए
कुछ अधिकारी जानबूझ कर आदेशों की पालना नहीं कर रहे।
ऐसे अधिकारियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सरकार को करनी
चाहिए। अध्यापकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उनका वेतन जारी
नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र | सेक्टर 10 ताज पार्क में बैठक करते प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य।
अध्यापक संघ 70 ने भी उठाया मुद्दा
राजकीय अध्यापक संघ 70 के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रजनीश कौशिक ने कहा
कि शिक्षकों को महीने की 25 तारीख बीतने के बावजूद वेतन न मिलना अन्याय
है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने के मुद्दे को शिक्षा विभाग के आला
अधिकारियों के सामने भी उठाया जा चुका है। जिसमें अधिकारियों ने वेतन जारी
करने के भी निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अब तक वेतन जारी न होना गलत है।