हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दिया
जा रहे पड़ाव के छठे दिन बुधवार को जाखल ब्लाक के अध्यापकों ने भाग लिया।
अध्यापक संघ व हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) द्वारा अध्यापकों की
साझी मांगों को लेकर 26 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन कर
उपायुक्त को सौंपा जाएगा। धरने की अध्यक्षता जाखल खंड प्रधान रघुवीर नडैल
ने की व संचालन खंड सचिव जगजीत ने किया।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव कृष्ण नैन ने कहा कि सरकार
पहले ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को कम करने के लिए शिक्षकों से
अनेक तरह के कार्य लिए जा रहे हैं। वहीं अब स्कूलों में सफाई कर्मचारी न
होने से इसका बोझ भी शिक्षकों पर ही डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने
कहा कि 26 अप्रैल को किए जाने वाले प्रदर्शन में समान काम समान वेतन को
लागू करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पड़े पदों पर नियमित
भर्ती करने सहित अनेक मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके अलावा 29
अप्रैल को जींद में होने वाली रैली में भी अध्यापक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।