; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

दृष्टिहीन शिक्षकों को घर के पास मिलेगी पोस्टिंग

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 अप्रैल
दृष्टिहीन और गंभीर बीमारियों से पीड़ित जेबीटी शिक्षकों को अब घर के नजदीक ही पोस्टिंग मिलेगी। जेबीटी शिक्षक जिला कैडर के तहत आते हैं। ऐसे में नियमों में छूट देते हुए इन शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर ‘जनता दरबार’ के दौरान सीएम ने ये आदेश दिए।

जनता दरबार में 50 से ज्यादा शिकायतें आईं। प्रतिनिनिधमंडल एवं निजी तौर पर शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं तबादले, पंचायत भूमि पर अतिक्रमण और स्थानीय मुद्दों को लेकर थी।
राजकीय हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान तरुण सुहाग की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी कि तबादला नीति में दृष्टिहीन और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित जेबीटी अध्यापकों को उनके घर से दूर स्टेशन अलाट किया गया था, जिसके चलते उन्हें आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल को प्रदेशभर में ऐसे सभी जेबीटी अध्यापकों को, जो दृष्टिहीन अथवा गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, को तत्काल उनके घर के नजदीक स्टेशन अलाट करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मेवात प्राथमिक संघ प्रधान आनंद कुमार की अगुवाई में मिले शिक्षकों ने कहा कि जेबीटी अध्यापकों को टीजीटी प्रमोशन जल्द किए जाएं, इसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकार कर लिया।
इंडियन रिजर्व बटालियन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उन्हें जिला में पोस्टिंग देने की मांग पर पुलिस महानिदेशक बीएस संधू को अन्य प्रदेशों की नीति का अवलोकन करने के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में राज्य यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, जो विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षण अकादमिक स्वर्ण पदक विजेताओं को विशेष पदोन्नति लाभ के लिए नीति तैयार करने की मांग कर रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस पर विचार करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मीडिया सलाहकार राजीव जैन, विशेष कार्याधिकारी भूपेश्वर दयाल व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
उकलाना मार्केट कमेटी सचिव को बदला
एक शिकायत पर मार्केट कमेटी सचिव उकलाना को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए। भावी टीजीटी संस्कृत अध्यापक संघ हरियाणा के प्रधान अजय कुमार की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने संस्कृत अध्यापकों को दूसरों के बराबर वेतनमान देने पर आभार जताया।

UPTET news