थाने के सामने राजकीय स्कूल के एक शिक्षक पर एक आठवीं कक्षा के छात्र को
पीटने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को अभिभावक डीईओ से मिले। डीईओ ने
अभिभावकों को उचित जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ उचित
कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
गन्नौर निवासी मीना ने बताया कि उसका बेटा हर्ष राजकीय स्कूल में आठवीं
कक्षा का छात्र है। शिक्षक ने बच्चों को गाइड से सरलार्थ करने के लिए कहा,
लेकिन उसके बेटे के पास गाइड नहीं होने पर वह सरलार्थ नहीं कर सका। आरोप
है कि शिक्षक ने काम न करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे उसकी
कमर पर निशान पड़ गए। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया।
पीड़िता के मुताबिक जब वह शिक्षक से मिलने के बाद स्कूल में पहुंची तो उसे
शिक्षक से मिलने तक नहीं दिया गया। इस संदर्भ में डीईओ जिले सिंह ने कहा कि
उसके सामने शिक्षक द्वारा बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है। बीईओ को
इसकी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।