; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

वेतन न मिलने से खफा अध्यापक आज करेंगे डीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन

पिहोवा। वेतन नहीं मिलने से खफा सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापक 17 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सतबीर नरवाल ने कहा कि अप्रैल का महीना सबसे खर्चीला होता है।
इसमें अध्यापकों को समय पर जीवन बीमा, मकान लोन आदि की किस्त देनी होती है। पूरे वर्ष के लिए अनाज लेना और बच्चों के दाखिले भी कराने होते हैं। आधा महीना गुजर जाने के बावजूद अभी तक अध्यापकों को वेतन नहीं मिला है। इस कारण वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जिला सचिव वीरेंद्र सिंह गढ़ी रोडान ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नाकामी के कारण अभी तक डीडीओ के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर वाले डोंगल स्कूलों में उपलब्ध नहीं कराए जा सके हैं, जबकि अन्य विभागों में कई महीने पहले ही डोंगल उपलब्ध करा दिए गए थे। यदि समय रहते अध्यापकों का वेतन नहीं निकाला गया तो वह 19 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय पंचकूला पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।

UPTET news