जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने
मंगलवार को शिक्षा विभाग की गलत नीतियों के विरोध में लघु सचिवालय परिसर
में प्रदर्शन किया व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों
पर बगैर तैयारी के योजनाएं थोप रही है। इन योजनाओं से शिक्षा विभाग को कोई
लाभ नहीं मिल रहा है, उल्टे शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने
कहा कि इस तरह शिक्षकों के हितों की अनदेखी सहन नहीं की जाएगी।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रधान सतबीर नरवाल
ने कहा कि सरकार शिक्षा, शिक्षक और समाज विरोधी नीतियां लागू कर रही है।
विभाग में नई योजनाएं लागू करते समय शिक्षकों से कोई सलाह नहीं ली जा रही
है। नए-नए फैसले लेकर बजट जारी किए जा रहे हैं और उन कार्यों के संपन्न
होने से पहले उनकी उपयोगिता प्रमाणपत्र मांगे जा रहे हैं। इससे शिक्षकों के
काम प्रभावित हो रहे हैं। विभाग की गलती के चलते शिक्षकों को अब तक मार्च
माह का वेतन नहीं मिल पाया है। सितंबर 2017 से लेकर अब तक कई बार डिजीटल
सिग्नेचर के नाम पर शिक्षकों के वेतन देरी से जारी किए गए हैं। जिला सचिव
वीरेंद्र गढ़ी रोड़ान ने बताया कि एमआइएस पोर्टल पर नवनियुक्त जेबीटी की
सर्विस प्रोफाइल ही अप्रूव नहीं हो पाई है और विभाग आनलाइन तबादलों की बात
कर रहा है। आधी अधूरी तैयारियों से किए गए तबादलों से शिक्षकों को परेशानी
झेलनी पड़ रही है। इस मौके पर सुदर्शन, रामनिवास, रामेश्वर, ईश्वर आर्य,
बलवान, सतबीर, हरकेश, जुगल किशोर व ओमवीर उपस्थित रहे।