; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

HTET नहीं किए हुए टीचर्स पर गिर सकती है गाज, HC ने पूछा- अब तक क्यों नहीं हटाए 4600 शिक्षक

चंडीगढ़। हरियाणा में नॉन एचटेट टीचर्स के नौकरी पर तलवार लटकती नज़र आ रही है। एचटेट पास टीचर्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि पात्रता परीक्षा पास करने में नाकामयाब रहे शिक्षकों को हटाया क्यों नहीं गया है?

साथ ही हाई कोर्ट ने ये भी पूछा कि कैसे अपात्र टीचर्स को स्कूलों में पढ़ाने की अनुमति दी जा सकती है। हाईकोर्ट में दाखिल इस याचिका के चलते हरियाणा के स्कूलों में शिक्षण कर रहे 4600 से अधिक नॉन एचटेट शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।



गौरतलब कि इन टीचर्स को नौकरी बचाने के लिए 1 अप्रैल तक हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी थी। एचटेट पास उम्मीदवारों सुधीर सिंह व अन्य द्वारा याचिका दाखिल करते हुए कहा गया था कि वर्ष 2012 में 14216 पीजीटी पदों का विज्ञापन जारी हुआ था। तत्कालीन हुड्डा सरकार ने अतिथि अध्यापकों को भर्ती में आवेदन करने का मौका दिया था।

इसके तहत सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में 4 साल का शिक्षण अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में शामिल किया गया। भर्ती में शामिल किए जाने की शर्त यह थी कि चयनित होने पर उम्मीदवारों को 1 अप्रैल 2015 तक अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी तथा बीएड की डिग्री हासिल करनी होगी। बहुत से उम्मीदवार इस छूट का सहारा लेकर पीजीटी चयनित हो गए लेकिन 1 अप्रैल 2015 तक वे अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने में विफल रहे।

विफल रहने पर उन्होंने सरकार पर दबाव बनाया कि उन्हें और समय दिया जाए। तत्कालीन हुड्डा सरकार ने ऐसे पीजीटी शिक्षकों को एक मौका और देते हुए उन्हें 1 अप्रैल 2018 तक अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने का समय प्रदान कर दिया लेकिन 6 साल बीतने पर व गत वर्षों में अनेक बार आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा को पास करने में ये पीजीटी असफल साबित हुए।

1 अप्रैल 2018 तक अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने में विफल रहने पर इन पीजीटी शिक्षकों ने एक बार फिर से सरकार व शिक्षा विभाग पर दबाव बनाया कि उन्हें अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के लिए 3-4 साल का समय और दिया जाए।

शिक्षामंत्री ने उन्हें और समय देने की घोषणा भी कर दी जबकि इस बारे में कानूनन कोई नोटिफिकेशन अभी तक भी जारी नहीं हुआ और न ही कोई विभागीय निर्देश हैं। ऐसे में अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों सुधीर सिंह व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ऐसे पीजीटी शिक्षकों को तुरंत हटाने व उनका वेतन जारी न करने की मांग की है।

UPTET news