; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बीएड टैट पास टीचरों काे सरकार दे तुरंत राेजगार: बेराेजगार अध्यापक

पटियाला | बीएड टेट पास बेराेजगार अध्यापक यूनियन की मीटिंग नेहरू पार्क में हुइ। बड़ी संख्या में बेराेजगार अध्यापकाें ने हिस्सा लिया। संदीप सिंह मनाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि घर-घर में नाैकरी दी जाएगी। नाैकरियां न मिलने के कारण बेराेजगारी में इजाफा हाे रहा है।
चंद्र गुप्त मानसा ने कहा कि कइ अध्यापक एेसे हैं जाे 37 साल की अायु के करीब पहुंच चुके हैं। 37 साल के बाद उनकाे नाैकरी नहीं मिल सकेगी। अध्यापकाें ने सीएम अाैर शिक्षामंत्री से मांग की है कि शिक्षा विभाग में तुरंत पाेस्टें निकाली जाएं। सरकार के खिलाफ क्या करना है, 27 मई काे लुधियाना में मीटिंग में संघर्ष पर फैसला होगा। इस मौके पर रविदित सिंह खन्ना, हरमलदीप सिंह खनाल, गुरध्यान सिंह और गाेगी बठिंडा आदि माैजूद रहे।

UPTET news