जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विद्यार्थियों के लिए गणित को आसान बनाने के
लिए स्कूलों के प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संपर्क
फाउंडेशन के जरिए गणित को आसान बनाने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया है।
इस
प्रशिक्षण में जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों के कक्षा पहली और दूसरी के
शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बताया जाएगा कि
विद्यार्थियों के मन से किस प्रकार गणित के डर को खत्म किया जा सकता है।
कैसे गणित को आसान बनाया जा सकता है। शिक्षक यशवीर कादयान ने बताया कि
सेक्टर चार सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों को
गणित का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिले सभी ब्लॉक में छह दिन
तक चलेगा। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण है। प्रत्येक दिन चालीस स्कूलों के
शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें संपर्क फाउंडेशन की ओर से जिले
के सभी स्कूलों में शिक्षकों को मैथ्स किट भी दी गई। जेबीटी शिक्षक यशवीर
कादयान, शिवशक्ति शर्मा, विनोद शौकीन और संपर्क फाउंडेशन की ओर से अब्दुल
रहीम और धीरज कुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं। यशवीर कादयान ने बताया कि गणित
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गणित को बेहतर बनाना है ताकि विद्यार्थियों की
रुचि बढ़ सके। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बताया जा रहा है कि कैसे वे
मनोरंजक तरीके से गणित विषय को पढ़ा सकते हैं।