मडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने ठेके पर लगाए गए कर्मचारियों की समस्या
को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो. बिजेंद्र पूनिया से मुलाकात की। गैर शिक्षक
कर्मचारी संघ के प्रधान फूल कुमार बोहत ने बताया कि विजिलेंस जांच की मांग
उठाई है। इस मामले में मंगलवार को एमडीयू में आपात बैठक की गई थी।
बोहत ने
बताया कि एमडीयू में लगाए गए ठेका कर्मचारियों की ओर से कई शिकायतें मिल
रही हैं कि कुलपति से लेकर सभी अधिकारियों व प्रधानों को कर्मचारियों की ओर
से शिकायतें दी गई है, लेकिन एक बार भी इन कर्मचारियों की सुनवाई नहीं की
गई। कर्मचारियों की दो से तीन महीने का वेतन भी रोक लिया जाता है। इसके
अलावा कई बार कर्मचारियों को बिना बताए सेलरी काट ली जाती है। कर्मचारियों
को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। कुलसचिव को पत्र लिखने
के अलावा इस मामले में एसपी विजिलेंस को भी पत्र लिखा गया है। इसी मामले को
कुलपति के सामने उठाया गया है और उन्हें भी मामले में उचित संज्ञान लेने
की बात कही है। वहीं एटपार की फाइल के संदर्भ में किसी भी शिकायत पर कारण
बताओ नोटिस देने पर प्रशासन की निंदा करते हुए मामला कुलपति के सामने उठाया
गया और कहा कि बचे हुए कर्मचारियों को भी एटपार का लाभ मिलना चाहिए। इस
दौरान उपप्रधान अनिल कुमार मल्होत्रा, महासचिव राजकुमार शर्मा, सह सचिव
सुनील सैनी, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
रोहतक. एमडीयू में वीसी के साथ बैठक के बाद बाहर आकर बातचीत करते गैर शिक्षक संघ के प्रधान फूल कुमार बोहत व सदस्य।