सरकार एक तरफ जहां सूबे को शिक्षा का हब बनाने का दावा कर रही है. वहीं
दूसरी और शिक्षा पर धब्बा स्वयं स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ही लगा रहे
हैं. ऐसा ही मामला सामने आया झज्जर के दुजाना गांव के सरकारी स्कूल का.
जहां अध्यापकों की स्कूल में सोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो भी गांव के ही एक अभिभावक ने वायरल की है. वीडियों में आप देख सकते
हे कि किस तरह से दो टीचर ऑफिस में आराम फरमा रहे है. आराम से नींद का आंनद
उठाया जा रहा है. इतना ही नही वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस अंदाज में
एक टीचर जहां सौफे पर लेटा हुआ है तो वही दूसरा टीचर कुसी के साथ बैंच पर
पैर रखकर सो रहा है.
वही इस बारें में जब प्राचार्य से बात की गई तो उन्होने बताया कि उनके
संज्ञान में ये मामला नहीं था. प्राचार्य ने ये जरूर माना कि ये उन्हीं के
स्कूल का वीडियो है. लेकिन हो सकता है कि ये वीडियो ऑफिस टाइम के बाद का
हो. प्राचार्य की माने तो इस मामले की जांच करवाई जाएगी.