भास्कर न्यूज | भिवानी शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकार ने 20 हजार अध्यापकों की
नियमित भर्ती की है, जाे 50 वर्षों में प्रदेश की कोई भी सरकार इतने बड़े
स्तर पर शिक्षक भर्ती नहीं कर पाई। सरकार की शिक्षा नीति की बदौलत अाज
प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी राजकीय विद्यालयों में अा
रहे हैं।
शिक्षा मंत्री बुधवार को महाराणा प्रताप की 478 वीं जयंती के अवसर पर
महाराणा प्रताप चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे।
शिक्षामंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे मान-सम्मान हैं। उन्होंने
बताया कि अंबाला में 900 तथा पंचकुला में 500 विद्यार्थियों ने निजी स्कूल
छोड़कर राजकीय विद्यालयों मेें प्रवेश लिया है। इस अवसर पर हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह मलिक, नप चेयरमैन रणसिंह
यादव, मुकेश गौड, केशकला बोर्ड के चेयरमैन सुरेश कुमार सैन, नंदकिशोर
अग्रवाल, रितिक वधवा, रामनिवास भाम्भू, सुखपाल सिंह तंवर व अशोक भारद्वाज
अादि उपस्थित थे।
इससे पहले मंगलवार देर शाम काे गोस्वामी चंद्रगिरी कन्या विद्यालय में
तीन दिवसीय गीता सत्संग समापन समारोह काे संबाेधित करते हुए कहा कि गीता
हमें जीवन को नए सिरे से जीने की कला सिखाती है। प्रत्येक भारतवासी के लिए
भगवत गीता एक अनमोल ग्रंथ एवं पथ-प्रदर्शक है। हर किसी काे प्रतिदिन गीता
का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। श्रीकृष्ण कृपा समिति के संचालक व गीता मनीषी
स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में चल रहे कार्यक्रम में शिक्षा
मंत्री ने कहा कि पाश्चात्य देश भी यह मान चुके हैं कि भारतीय जीवनशैली और
परंपराएं जितनी समृद्ध व वैभवशाली है, उतनी पवित्रता एवं कुलीनता और कहीं
नहीं है।