नेशनल टीचर अवॉर्ड के लिए शिक्षकों को इस बार ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
शिक्षक मोबाइल एप के जरिये भी अपना आवेदन मानव विकास संसाधन मंत्रालय में
जमा करवा सकते हंै। नेशनल टीचर अवॉर्ड के लिए कई बदलाव भी किए गए है।
कोई सरकारी टीचर ड्यूटी समय के बाद ट्यूशन पढ़ाता है या फिर उसके खिलाफ
कोई शिकायत है तो वह अवार्ड के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। प्रदेश से 3
शिक्षकों को यह अवार्ड मिलेगा। जिले के शिक्षक 30 जून तक अवॉर्ड के लिए
आवेदन कर सकते हंै।
मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने इसके लिए परफॉर्मा जारी किया है। यह
100 अंकों का है। 20 व इससे ज्यादा अंक वाले ही पात्र माने जाएंगे। उसके
बाद जिसके सबसे ज्यादा अंक होंगे वह अवॉर्ड के लिए चयनित किए जाएंगे। इसमें
टीचर को यह बताना होगा कि एक साल के भीतर उसने स्कूल में क्या कार्य किए।