चंडीगढ़.लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए
अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग योग्यता रखने वाले 800 जेबीटी अध्यापकों को
प्रमोट कर दिया है। इन्हें संगीत, गृह विज्ञान और अंग्रेजी विषय के
टीजीटी शिक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इनमें 191 शिक्षक वर्ष 2000
की भर्ती वाले भी शामिल हैं। इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जेल में है।
प्रमोशन के आदेश 17 जुलाई, 2018 से लागू होंगे:शिक्षा
विभाग की ओर से जो प्रमोशन किए गए हैं। उनमें संगीत विषय के दो, गृह
विज्ञान के 6, विज्ञान के 49 और अंग्रेजी विषय के 743 शिक्षक शामिल हैं।
प्रमोशन के आदेश 17 जुलाई, 2018 से लागू होंगे। प्राइमरी एजुकेशन के
अतिरिक्त निदेशक वीरेंद्र लाठर ने बताया कि सभी विषयों के टीजीटी अध्यापकों
के तौर पर प्रमोशन होने के बाद ही उक्त अध्यापकों को स्टेशन अलॉट और इनकी
वरिष्ठता को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सेवा नियमों के
अनुसार प्रमोशन पाने वाले अध्यापकों की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व
विषय-संयोजन आदि की पात्रता बननी चाहिए। अगर किसी स्तर पर यह जानकारी मिली
कि प्रमोट हुए अध्यापक ने गलत सूचना दर्ज की थी तो उसको रिवर्ट कर दिया
जाएगा।
202 पीटीआई का भी हुआ प्रमोशन:शिक्षा विभाग ने 800
जेबीटी के अलावा 202 पीटीआई शिक्षकों को टीजीटी शिक्षक के पद पर प्रमोट
किया है। अतिरिक्त निदेशक वीरेंद्र लाठर ने बताया कि विभाग ने योग्यता रखने
वाले कुल 1002 जेबीटी व पीटीआई अध्यापकों का प्रमोशन किया है।