करनाल | कॉलेजों में सोमवार से दोबारा एडमिशन का दौर शुरू होने वाला है। क्योंकि उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार रात को यूजी व पीजी कोर्स में एडमिशन की प्रकिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिले के राजकीय कॉलेजों में ज्यादातर सीटें पूरी हो चुकी हैं।
कुछ कोर्स में खाली सीटें रह सकती हैं, इसके साथ ही एडिड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अभी केवल 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के एडमिशन यूजी कोर्स में हो पाए हैं। इसके लिए उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने उन विद्यार्थियों काे कॉलेजों में एडमिशन लेने का मौका दिया जिसका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया व जो विद्यार्थी एडमिशन के लिए अप्लाई नहीं कर सका, वे विद्यार्थी साेमवार से कॉलेज में आकर फिजिकल काउंसलिंग नियम के अनुसार दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं, जिन विद्यार्थियों ने पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है। वे विद्यार्थी केवल 16 व 17 जुलाई को कॉलेजों में जाकर डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते हैं। विद्यार्थियों के पास डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए केवल दो दिन का समय है। पीजी कोर्स की 19 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों को 21 जुलाई तक पीजी कोर्स के एडमिशन की फीस जमा करवानी होगी।
एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया
पीजी व यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है। साेमवार से यूजी कोर्स में खाली पड़ी सीटों पर फिजिकल कांउसलिंग नियम अनुसार दाखिला प्राप्त कर सकता है। रामकुमार, नोडल अधिकारी, केवीए डीएवी महिला महािवद्यालय, करनाल।