जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का एक
शिष्टमंडल शारीरिक शिक्षकों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक घनश्याम
सर्राफ की मार्फत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजकर मांगों को
शीघ्र लागू करवाने की मांग की।
शिष्टमंडल का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक
शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान विनोद ¨पकू ने किया। मुख्यमंत्री को
भेजे ज्ञापन में विनोद ¨पकू ने बताया कि एइओ जिला कार्यालय में कार्यरत की
बदली काफी समय से दादरी जिले में हो गई है, उसे दादरी भेजकर भिवानी जिले
में कार्यरत वरिष्ठ डीपीई को भिवानी का एइओ लगाए जाने, सत्र 2017-18 के
राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व
शारीरिक शिक्षकों का खाना व किराया भत्ता जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ बकाया
है को दिलाने, कक्षा छह से बारहवीं तक स्पोर्ट्स एक्टीविटी व शारीरिक
शिक्षा विषय अनिवार्य करने, कक्षा छठी से आठवीं तक पीटीआइ को और कक्षा
नौवीं से बारहवीं डीपीई को लगाने, शारीरिक शिक्षा विषय की पुस्तक शिक्षा
विभाग व बोर्ड द्वारा प्रकाशित करवाने, प्रत्येक माध्यमिक उच्च और वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालयों में अपने-अपने खेल सामान की राशि व खेल के सामान की
डिमांड भेजने, जिस पीटीआइ, डीपीइ व प्रवक्ता का तबादला दूर हो गया है, उनको
इस सत्र में एमआइएस पोर्टल में हिस्सा देने, राज्ज्य स्तर पर भाग लेने
वाले टीम के खिलाड़ियों का खुराक भत्ता 200 रुपये व खेल किट की राशि 1 हजार
रुपये करने, स्कूल स्तर पर प्राइमरी में अंडर 11 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
करवाई जाती है, जो कि एक सराहनीय कदम है प्राइमरी स्कूलों में भी नए
शारीरिक शिक्षक भर्ती किए जाने, राज्य स्तर पर खेलों में जो टीम हिस्सा
लेती है। उसके कोच व मैनेजर को एक-एक खेल कीट देने, जिस कर्मचारी की राज्य
स्तरीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले को विशेष
वेतनवृद्धि देने, जिस शारीरिक शिक्षक की टीम राज्य स्तर पर पहले तीन स्थान
प्राप्त करती है, उसे एमआइएस पोर्टल में 5.3.2 अंक देने और 15 अगस्त, 26
जनवरी पर सम्मानित करने, खेल विभाग द्वारा नई ग्रेडेशन बनाने की मांग की।
उन्होंने जो नई खेल पालिसी बनाई जा रही है, उससे खिलाड़ियों को काफी नुकसान
हो रहा है, पुरानी पालिसी के तहत कार्य करने की मांग की। उन्होंने कहा कि
वे उक्त मांगों को हल करवाने के लिए पहले भी काफी बार शिक्षामंत्री व विभाग
के अधिकारियों से मिल चुके हैं व उन्हें हल करवाने की मांग भी कर चुके
हैं, लेकिन उनकी उक्त समस्याओं का आज तक समाधान नहीं निकला है। उन्होंने
कहा कि यदि उनकी समस्याएं शीघ्र ही हल नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरने के
लिए बाध्य हो जाऐंगे। जिसका खामियाजा सरकार को आगे आने वाले चुनाव में
भुगतना होगा। इस अवसर पर उप प्रधान मुकेश कुमारी, दिलबाग ¨सह, सुशील
पीटीआइ, राजेश भुक्कल, राजेर्श्वर ढि?ल्लो, र¨वद्र बाबा, अजमेर प्रवक्ता,
भूपेंद्र अलखपुरा, अर¨वद कौशिक, महासचिव संदीप दांगी सहित अनेक शारीरिक
शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे।